BIHAR: बेगूसराय ​​जिला के बरदाहा बथनाहा बहियार में शनिवार को एक खेत मे शिवलिंग निकला हैं। शिवलिंग निकालते हीं यह बात आग की तरह तेजी से आसपास के लोगो मे फैल गई और लोग यहाँ दर्शन व पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंच रहे हैं। और हर-हर महादेव के नारा लगा रहे हैं। 1 वर्ष पूर्व भी इसी खेत से एक और शिवलिंग मिल चुका हैं।

हल्की खुदाई के बाद निकला शिवलिंग

जिस खेत से शिवलिंग निकला हैं उस खेत का मालिक बरदाहा निवासी राजाराम शर्मा हैं। वे यहां मक्के की खेती किए हैं। राजाराम शर्मा ने बताया की, – ‘मक्के की खेत की सिंचाई के बाद शनिवार को उनकी पत्नी कीटनाशक पाउडर का छिड़काव करने खेत मे गई थी। जहाँ अचानक से उसकी नजर खेत के बीच एक छोटे से चमकीले काले रंग के पत्थर पर पड़ी। जिसके बाद हल्की खुदाई की गई तो एक शिवलिंग निकल गया। इसके बाद यह बात आसपास के कई गाँव मे तेजी से फैल गई और यहाँ महादेव के दर्शन के लिए लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा।

शिवलिंग को गड्ढा खोदकर खेत मे रखने की बात आ रही हैं सामने

मौके पर जुटे कुछ लोग महादेव का दर्शन कर इसे चमत्कार बता रहे हैं। तो वहीं कई लोगो का मानना हैं की कुछ शरारती तत्वो द्वारा जानबूझकर भू-स्वामी को परेशान करने के लिए शिवलिंग को गड्ढा खोदकर खेत में रख दिया गया हैं क्योंकि शिवलिंग भी नया सा लग रहा हैं । हालांकि भूस्वामी राजाराम शर्मा ने किसी से जमीन विवाद अथवा आपसी रंजिश की बात से साफ इंकार किया हैं। राजाराम के अनुसार, एक वर्ष पहले भी इसी खेत से एक शिवलिंग उन्हे मिल चुका हैं।

Previous articleबिहार के लाल को वीरता मेडल से किया गया सम्मानित; जम्मू कश्मीर मे 4 आतंकियों को किया था ढेर
Next articleमुजफ्फरपुर : बस ने बाइक में मारी टक्कर, एक महिला की मौत व दो लोग घायल