खेल के क्षेत्र में देश के प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार के लिए बिहार की बेटी श्रेयसी सिंह को चुना गया है. श्रेयसी ने हाल ही में कॉमनवेल्थ गेम में शूटिंग स्पर्धा में गोल्ड जीता था.

वो पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की पुत्री हैं. श्रेयसी सिंह कॉमनवेल्थ गेम्स में 12 वां स्वर्ण पदक जीत कर सुर्खियों में आयी थीं. श्रेयसी ने महिला डबल ट्रैप स्पर्धा में 962 का स्कोर करते हुए भारत को इस आयोजन का 12वां स्वर्ण पदक दिलाया था. शूटर श्रेयसी ने प्रतियोगिता के आठवें दिन शूटिंग प्रतिस्पर्धा में भारत के लिये सोना जीता.

श्रेयसी सिंह ने डबल ट्रैप वर्ग में 96+2 का स्कोर करते हुए भारत को स्वर्ण दिलाया था. श्रेयसी भारत को कई प्रतियोगिताओं में मेडल दिला चुकी हैं. श्रेयसी मूल रूप से बिहार के जमुई की रहने वाली हैं.

वो नई दिल्ली में आयोजित 61वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं. बांका की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की बेटी श्रेयसी की इस उपलब्धि से उनके इलाके के लोग समेत बिहार के लोगों में काफी खुशी है.

उन्हें ये सम्मान 25 सितम्बर को राष्ट्रपति भवन में दिया जायेगा. श्रेयसी को मिलने वाले इस अवार्ड की सूचना उनकी मां पुतुल सिंह ने भी दी है.

Input : News18

(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Previous articleमुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की मीडिया रिपोर्टिंग से रोक हटी, SC खुद करेगी मॉनिटरिंग
Next articleखुशखबरी: जॉब के लिए रहें तैयार, बिहार में 5000 इंजीनियरों की जल्द होगी बहाली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here