संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 का रिजल्ट 29 मई यानि आज घोषणा कर दी हैं। जिसमे उत्तरप्रदेश की रहने वाली श्रुति शर्मा ने रैंक 1 लाकर पूरे देश मे टॉप की हैं।
सेंट स्टीफेंस और जेएनयू से की हैं पढ़ाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिविल सेवा परीक्षा 2021 में पहला रैंक लाने वाली श्रुति शर्मा उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली हैं। इनहोने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई की हैं। श्रुति शर्मा ने कॉलेज की पढ़ाई के बाद दो वर्ष तक जामिया मिल्लिया इस्लामिया रेजीडेंशियल कोचिंग एकेडमी से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की।
टॉप 4 मे महिलाओं का जलवा
यूपीएससी ने सीएसई 2021 के फाइनल रिजल्ट की सूची के अनुसार इस बार टॉप 4 मे केवल महिला उम्मीदवार हीं हैं जिसमे, श्रुति शर्मा (रोल नंबर 0803237) ने पहला स्थान, अंकिता अग्रवाल (रोल नंबर 0611497) ने दूसरा, गामिनी सिंगला (रोल नंबर 3524519) तीसराऔर ऐश्वर्या वर्मा (रोल नंबर 5401266) चौथा रैंक प्राप्त की हैं।
देखें टॉपर लिस्ट :
1- श्रुति शर्मा
2- अंकिता अग्रवाल
3- गामिनी सिंगला
4- ऐश्वर्या वर्मा
5- उत्कर्ष द्विवेदी
6- यक्ष चतुर्वेदी
7- सम्यम जैन
8- ईशिता राठी
9- प्रीतम कुमार
10- हरकिरत सिंह रंधावा