काजी मोहम्मदपुर पुलिस ने आमगेाला पुल के नीचे फास्ट फूड के साथ शराब परोसे जाने की सूचना पर छापेमारी की। इस दौरान फास्ड फूड व आइसक्रीम के दो ठेलों को जब्त किया। साथ ही ठेलों के नीचे छुपाकर रखी गई करीब छह कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। मौके से एक बाइक भी जब्त की है। हालांकि धंधेबाज फरार हो गए। थानाध्यक्ष संजीव शेखर झा ने बताया कि आमगोला पुल के नीचे शराब बेचने की शिकायत मिल रही थी। छानबीन कर उक्त इलाके में गुरुवार की रात छापेमारी की गई। खाली प्लॉट में लगे फास्ड फूड के ठेले के पास बाइक व शराब की खाली बोतलें बिखरी हुई थी। ठेले की तलाशी लेने पर उसके नीचे के बॉक्स में विदेशी शराब के कार्टन में मिले। पास के ही एक आइसक्रीम काउंटर के नीचे भी शराब की बोतलें मिली। धंधेबाज के नाम व पते का सत्यापन किया जा रहा है।
Input : Live Hindustan

