सहारा इंडिया मे बहुत सारे निवेशकों का लाखों-करोड़ों रूपया फंस चुके हैं। निवेशक विवश होकर अपने एजेंट के पास जाते हैं तो वे भी अपना हाथ खड़ा कर दे रहे हैं। ऐसे में मुजफ्फरपुर के मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे निवेशक जो मुकदमा लड़ने में सक्षम नहीं है उनके लिए मुफ्त में मुकदमा लड़ने का ऐलान किया हैं।

आर्थिक रूप से कमजोर निवेशकों के लिए मुफ्त में लड़ेंगे मुकदमा

मुजफ्फरपुर के मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा ने बताया कि, जिन निवेशको की मैच्यूरिटी पूरी होने के बाद भी सहारा इंडिया द्वारा राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा हैं। और वे लगातार कार्यालयों का चक्कर लगाने के लिए विवश हैं। वे सीधे आकर मुझसे संपर्क कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, एस के झा आर्थिक रूप से कमजोर निवेशकों के लिये एक मुहिम चला रहे हैं, जिसके तहत वे उनका मुकदमा बिलकुल निःशुल्क लड़ेंगे। वहीं अधिकवक्ता एसके झा के इस निर्णय से सहारा इंडिया के निवेशकों में एक उम्मीद की किरण लौटेगी।

Previous articleपिता ने बेटी से छेड़खानी का विरोध किया तो बदमाश ने 3 वर्षीय बेटे को गोली मारकर की हत्या
Next articleवीर कुंवर सिंह जयंती पर बोले नीतीश कुमार – वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाना चाहिए