स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तीसरी और आखिरी चयन सूची जारी कर दी है। इसी के साथ नामांकन भी शुरू हो चुका है। 10 सितंबर तक आखिरी मोहलत है। बुधवार को शिक्षक दिवस के दिन भी कॉलेजों में नामांकन लिए गए। इसके बाद तभी नामांकन का मौका मिल सकेगा, जहां सीटें रिक्त रह जाएंगी और विद्यार्थी ओएफएसएस पोर्टल पर आवेदन पत्र भरे होंगे। इसके पश्चात से 20 सितंबर तक संबंधित वैसे महाविद्यालय/ संकाय/ विषय जहां उस दिन तक सीटें रिक्त रह जाने की सूचना समिति द्वारा जारी की जाएगी, में नामांकन करा सकते हैं। विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉ. विजय कुमार ने बताया कि वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने अब तक ओएफएसएस के माध्यम से नामांकन के लिए आवेदन पत्र नहीं भरा है, वे ओएफएसएस पोर्टल पर निबंधन अवश्य करा लें। तत्पश्चात वे उन महाविद्यालयों, जहां तृतीय चयन सूची के नामांकन पश्चात सितंबर की सीटें रिक्त रह जाएंगी, उनके प्राचार्य से संपर्क स्थापित कर अपना उन कॉलेजों में नामांकन करा सकते हैं। इसके लिए वैसे विद्यार्थी ओएफएसएस पोर्टल पर 6 से 10 सितंबर तक ओएफएसएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।

नामांकन के साथ शुरू हो चुकी क्लास: इधर, नामांकन का दौर चल रहा है उधर कक्षाएं भी शुरू हो चुकी हैं। सीसीडीसी ने बताया कि 19 अगस्त से कक्षाएं चल रही हैं। एलएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने बताया कि उनके यहां कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। जुलाई-अगस्त माह में शुरू हो जाने वाला सत्र अभी तक विलंबित है। इस कारण नामांकन का सिलसिला थमने का इंतजार किए बगैर कक्षाएं चालू करने पर जोर दिया जा रहा है।

Input : Dainik Jagran

Previous articleदो हजार छात्रों की छूटी पार्ट वन की परीक्षा तोड़फोड़ की कोशिश, कुलपति आवास घेरा
Next articleबाबा गरीबनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाले की गिरफ्तारी नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here