अभी—अभी : सदन के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर वोटिंग शुरू हो गई है। प्रोटेम स्पीकर की ओर से निर्विरोध चुनाव का विपक्ष ने विरोध किया है। सीएम नीतीश कुमार को सदन से बाहर भेजने को लेकर विपक्ष हंगामा कर रही है। राजद के विधायक बेल में पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं।

जदयू ने सरकार के साथ अपनी छवि बचाने के लिए अपने सभी विधायकों के लिए व्हीप जारी कर दिया है।भाजपा ने भी सभी विधायकों के लिए व्हीप जारी कर दिया है। राजद के सभी थिंक टैंक विधानसभा पहुंच गए हैं। इसमें मनोज झा, भोला यादव, संजय यादव ,शक्ति यादव शामिल हैं, हालांकि ये किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। सत्र शुरू होते ही बचे हुए नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई। राजद विधायक अनंत सिंह ने भी शपथ ली। इसके अलावा निर्मली के विधायक अनिरुद्ध प्रसाद पीपीई किट पहनकर आये है, उन्होंने भी शपथ ली है।

धोरैया के MLA भूदेव चौधरी सबसे पहले पहुंचे सदन पहुंचे हैं। एनडीए की ओर से भाजपा के विधायक विजय कुमार सिन्हा उम्मीदवार हैं, जबकि महागठबंधन की ओर से अवध बिहार चौधरी प्रत्याशी बनाए गए हैं। अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर एनडीए और महागठबंधन आमने-सामने हैं। प्रदेश में 51 साल बाद विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर वोटिंग हो रही है। इससे पहले सत्तापक्ष के ही अध्यक्ष होने की परंपरा चलते आ रही थी। लेकिन, महागठबंधन ने अपना उम्मीदवार उतारकर सियासी खेल को और भी रोमांचक बना दिया है। इस चुनाव के जरिए विपक्ष जहां अपना ताकत का प्रदर्शन कर रही है। वहीं, एनडीए के लिए इस कुर्सी को बचाना साख का सवाल है।

Previous articleअभी—अभी : बिहार विधान सभा में हो हं’गामा शुरू, विजय सिन्हा को जीताने पर विपक्ष ने काटा बवाल
Next articleअभी-अभी : विजय सिन्हा बने ​बिहार विधान सभा के नए अध्यक्ष, ओवैसी की पार्टी ने भाजपा को दिया समर्थन