6.3 किमी लंबा आर ब्लॉक-दीघा सिक्स लेन रोड इस माह के अंत तक तैयार हो जाएगा। इसपर कहीं भी यूटर्न नहीं रखा गया है। यह दूरी 6 मिनट में तय की जा सकेगी। पैदल हाईवे पार करने वालों के लिए बोरिंग रोड पानी टंकी के पास फुट आेवरब्रिज का निर्माण हो रहा है। काम तेजी से चल रहा है। अगले चरण में इस रोड को एलिवेटेड के माध्यम से जेपी सेतु से भी जोड़ा जाएगा।

दीघा-आर ब्लॉक सड़क को अब अंतिम रूप देने की कवायद की जा रही है। परियोजना के तहत हड़ताली मोड़ पर ओवरब्रिज तैयार हो गया है। अब इसके एप्रोच पथ को तैयार करने के लिए निर्माण एजेंसी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। यह ओवरब्रिज बेली रोड के ऊपर से गुजर रहा है। इसके चलते बेली रोड और आर ब्‍लॉक-दीघा सिक्‍स लेन दोनों ही सड़कों के यातायात में कोई अवरोध नहीं एक-दूसरे के कारण नहीं आएगा। वैसे भी सिक्‍स लेन सड़क पर कहीं भी कोई क्रॉसिंग नहीं है। इस सड़क पर वाहन बिना किसी रेड लाइट के निर्बाध चलेंगे।

उत्‍तर बिहार से आने वाले सीधे पहुंच सकेंगे पटना जंक्‍शन और एयरपोर्ट
राजधानी की इस महत्वकांक्षी परियोजना से उत्तर बिहार से आने वाले लोगों को विधानसभा, पटना जंक्शन और एयरपोर्ट पहुंचने में काफी सहूलियत होगी। उन्हें जाम से छुटकारा मिल सकेगा। इसके लिए राजीव नगर एवं शिवपुरी में फ्लाईओवर तैयार हो चुका है। इससे लोग फर्राटा भर रहे है। राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में हरियाणा की एजेंसी निर्माण कार्य करा रही है। इसकी निगरानी पथ निर्माण विभाग की एजेंसी बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएसआरडीसी) के अधिकारी कर रहे हैं। दीघा से आर ब्लॉक तक यह सिक्स लेन सड़क 6.2 किलोमीटर का है। सड़क के दूसरे फेज में दीघा से गंगा पथ में जोडऩे को लेकर कवायद की जा रही है।

पांच जगहों पर बना बस स्टॉप
दीघा-आर ब्लॉक सिक्स लेन सड़क पर पांच जगहों पर बस स्टॉप बन कर तैयार हो गया है। इन जगहों पर इससे गुजरने वाली सार्वजनिक बस रूकेंगी। यह आर ब्लॉक के पास एक लेन में, मोहनपुर संप हाउस के पास दोनों लेन में, पाटलिपुत्र पानी टंकी के पास, महेश नगर मेंइलाके में एक बस स्टॉप बनाया गया है।

छह जगहों पर होगा सुरक्षा डिस्प्ले
सिक्स लेन सड़कों पर सड़क सुरक्षा एवं सरकार की योजनाओं का बड़े एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए छह जगहों पर बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। पुनाईचक में दो, आर ब्लॉक के पास एक, इंद्रपुरी में एक एवं राजीव नगर में एक स्‍क्रीन बनाई गई है।

सर्विस रोड के किनारे बना डिवाइडर
सिक्स लेन सड़क के दोनों तरफ सर्विस रोड बनाया गया है। सर्विस रोड पर किसी प्रकार की घटना-दुर्घटना को रोकने के लिए डिवाइडर बनाया जा रहा है। डिवाइडर निर्माण कार्य को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Previous articleजनवरी में मेधा सूची, मार्च तक नौकरी, बिहार में होगी 90763 सरकारी शिक्षकों की बहाली
Next article1200 भूमिगत खंबा नहीं बनेगा, अयोध्या राम मंदिर निर्माण में बड़ा बदलाव, नए टेक्निक का होगा प्रयोग