एसएसपी हरप्रीत कौर ने नगर थाने का निरीक्षण किया। इससे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गई। नगर थाने पर अफरातफरी मच गई। एसएसपी सबसे पहले सिरिस्ता , फिर ओडी रजिस्टर व रनिंग रजिस्टर छानबीन की। एसएसपी करीब एक घंटे तक नगर थाने की छानबीन की। नगर थानेदार केपी सिंह को कई दिशा निर्देश दिए।
Input : Live Hindustan
