रात में मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले साहेबगंज थाना पर प्रतिनियुक्त सैप जवान यदुनेश यादव को एसएसपी हरप्रीत कौर ने नगद पुरस्कार दिया है। वहीं, रात में ऑन ड्यूटी (ओडी) में साहेबगंज के जमादार राधेश्याम राम से एसएसपी हरप्रीत कौर ने ओडी से गायब रहने के संबंध में स्पष्टीकरण भी मांगा है। साथ ही 24 घंटे के भीतर जवाब तलब किया है। मालूम हो कि, सुपर पेट्रोलिंग के दौरान बुधवार की रात करीब एक बजे एसडीपीओ सरैया डॉ. शंकर कुमार झा साहेबगंज थाने की जांच करने पहुंचे थे। इस दौरान ओडी पदाधिकारी जमादार राधेश्याम राम ड्यूटी से गायब थे। पूछताछ के एसडीपीओ को जानकारी हुई कि वह अपने कमरे में सो रहे हैं। इसके बाद संतरी ने उन्हें थाने पर बुलाया। इस दौरान वे लुंगी व गंजी में ही थाना पर पहुंचे थे। इसकी रिपोर्ट एसडीपीओ ने एसएसपी को की।
Input : Live Hindustan