संदिग्ध अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर गुरुवार की रात एसएसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर जिले के विभिन्न इलाकों में विशेष अभियान चलाया गया था। इसमें अधिकतर थानेदारों ने अपने क्षेत्र से आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित किया। कई जगहों से शराब भी जब्त किया गया। वारंट व कुर्की का निष्पादन किया। लेकिन, नौ थानेदारों ने गिरफ्तारी में बिल्कुल ही रुचि नहीं दिखाई। इसको लेकर एसएसपी ने इन सभी नौ थानेदारों को निंदन की सजा दिया है। इनसे रिपोर्ट भी तलब किया गया है।
कार्यशैली सुधारें नहीं तो कार्रवाई तय : एसएसपी ने सभी थानेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यशैली में सुधार लाए। वरना कार्रवाई तय है। थानेदारों को सख्त हिदायत देते हुए एसएसपी ने कहा कि जो भी निर्देश जारी किए जाते हैं।
उसका हर हाल में अक्षरश : पालन किया जाए। नहीं तो उनकी खैर नहीं है।
Input : Dainik Jagran