अपराध नियंत्रण के लिए एसएसपी हरप्रीत कौर ने रविवार को ‘सुपर पेट्रोलिंग की शुरुआत की। इसके लिए तीन अनुमंडल स्तरीय टीम टीमें बनाई गई हैं जो प्रतिदिन रात में 4-5 थाने, गश्ती पार्टी, वाहन चेंकिंग आदि का औचक निरीक्षण करेंगे। साथ ही अगली सुबह एसएसपी को सात बिंदुओं पर रिपोर्ट भी सौंपनी है।
एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि सुपर पेट्रोलिंग के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। एसडीपीओ सरैया व पश्चिमी, डीएसपी पूर्वी और डीएसपी नगर के नेतृत्व में टीम बनाई गई है। इसमें सर्किल इंस्पेक्टर को शामिल किया गया है जो थाने की पेट्रोलिंग, ओडी ड्यूटी, संतरी तैनाती, हाजत सुरक्षा, स्टेशन डायरी, वाहन चेकिंग और थानेदारों की स्थिति की जांच करेंगे। रविवार को कटरा और पारू सर्किल के इंस्पेक्टर को निरीक्षण का आदेश दिया गया है जो सोमवार को कटरा व पारू सर्किल के थानों की जांच पड़ताल करेंगे।
Input : Live Hindustan