जिले की नई महिला पुलिस कप्तान आईपीएस हरप्रीत कौर ने शनिवार के दिन कई थानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान शराबबंदी पर सख्ती बरतने का निर्देश थानेदारों को दिया गया. इस दौरान कथैया एवं मोतीपुर थाने का औचक निरीक्षण करते हुए संबंधित थाना प्रभारियों के साथ अहम बैठक की. विशेषकर उन्होंने लंबित पड़े मामलों का जल्द निष्पादन करने एवं थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया.

बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करेंगे. ग्रामीणों को किसी तरह की दिक्कत होती है तो वे हमसे मिलकर शिकायत करें. कार्रवाई की जायेगी. उनकी पूरी मदद की जायेगी. उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को ईमानदारी पूर्वक ड्यूटी करने का निर्देश देते हुए कुछ को फटकार भी लगाई. इस दौरान अधिकारियो के बीच घंटो तक हड़कंप मचा रहा.
एसएसपी हरप्रीत कौर ने लाइव सिटीज से ख़ास बातचीत में कहा कि बरुराज में पुलिस द्वारा युवक की पिटाई मामले में लिखित शिकायत आई है. उसकी जांच की जा रही हैं. जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.
Input : Live Cities