स्पेशल विजिलेंस टीम मंगलवार को एसएसपी आवास के साथ पूरे परिसर की तलाशी में जुटी रही। मेटल डिटेक्टर से लैस जवानों ने चप्पे-चप्पे की जांच की। टीम को संदेह था कि जमीन के अंदर भी कहीं कोई कीमती सामान छिपाया गया हो सकता है। इसलिए मेटल डिटेक्टर से जांच की गई। जांच के दौरान विजिलेंस टीम को एसएसपी के नजदीकी तीन पुलिसकर्मियों पर किसी बात को लेकर शक हुआ था। इस पर पहले तो विजिलेंस के अधिकारियों ने उनसे प्रेम से पूछताछ की। लेकिन बात नहीं बनने पर नगर थाने से तीन हथकड़ियां मंगाकर इनसे कठोरता बरती गई। चर्चा है कि तीनों पुलिसकर्मियों को हथकड़ी से बांधकर घंटों पूछताछ की गई। हालांकि इसकी कहीं से कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिसकर्मियों के बीच इस बात की चर्चा जोरों पर है। कहा जा रहा है कि भागलपुर से ही एक पुलिसकर्मी एसएसपी का काफी नजदीकी रहा है। इन दिनों एसएसपी आवास पर जमे दो पुलिसकर्मी भी उनके काफी करीब आ गए थे। तीनों एसएसपी की काली कमाई में काफी अहम भूमिका निभा रहे थे। चर्चा है कि थानेदारों की पोस्टिंग कराने में भी इन तीनों की भूमिका रही है। बहरहाल यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

मेटल डिटेक्टर से लैस जवानों ने चप्पे-चप्पे की ली तलाशी

थानेदारों की पोस्टिंग कराने में रही इन तीनों की भूमिका

Previous articleबिहार समेत छह राज्यों में ई-वे बिल 20 से
Next articleखुलने लगी विवेक कुमार के कारनामों की पोल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here