प्रभारी एसएसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बुधवार को जिले के तीन थानेदारों का तबादला कर दिया। साथ ही इन्हें 24 घंटे में नवपदस्थापित थाने में योगदान करने का निर्देश दिया है। प्रभारी एसएसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि करजा थानाध्यक्ष अवनीश कुमार को ब्रह्मपुरा थाने का थानेदार बनाया गया है। ब्रह्मपुरा के तत्कालीन थानेदार धर्मेंद्र कुमार के निलंबन से यह पद बीते माह से खाला था। बेला औद्योगिक थाना के थानाध्यक्ष रंधीर कुमार भट्ट को करजा थाने का प्रभार दिया गया है। रंधीर ने हाल में ही वैशाली से तबादला के बाद मुजफ्फरपुर में योगदान दिया था। वहीं, काजी मोहम्मदपुर के अपर थानेदार विनोद कुमार को बेला का प्रभारी नियुक्त किया गया है। विनोद करीब एक साल से काजी मोहम्मदपुर थाने पर तैनात थे।
Input : Hindustan