अभी अभी एक बड़ी खबर मिर रही है मुजफ्फरपुर से. स्पेशल विजिलेंस की टीम को एसएसपी विवेक कुमार के खिलाफ अहम सुराग मिले हैं. सूत्रों से जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक एसएसपी विवेक कुमार ने यूपी के कानपुर और एनसीआर के नोएडा में भी प्रॉपर्टी बनाई है. बताया जा रहा है कि यह जानकारी विजिलेंस की टीम को विवेक कुमार के पर्सनल लैपटॉप की जांच के दौरान निकल कर सामने आई है. फिलहाल एसएसपी आवास पर रेड जारी है.

Muzaffarpur, Muzaffarpur SSP, Vivek Kumar, Raid, Black Money, Vigilance Team, SSP House, Bihar

इससे पहले आज सुबह-सुबह मुजफ्फरपुर एसएसपी विवेक कुमार के आवास पर विशेष निगरानी की टीम ने हथकड़ियां मंगवाई थी. टाउन थाना पुलिस डिएसपी के आदेश के बाद हथकड़ियां लेकर एसएसपी आवास पर पहुंची थी. बता दें कि मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार के खिलाफ विशेष सतर्कता इकाई की छापेमारी में बड़ी कामयाबी मिली है.

SSP आवास से मिले पुराने नोट

भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे विवेक कुमार के खिलाफ जांच टीम को उनके सरकारी आवास से 45 हजार रुपए के पुराने नोट मिले हैं. विवेक कुमार के आवास और दफ्तर पर सोमवार को चली छापेमारी में पुलिस को 45 हजार रुपए के पुराने नोट के समेत 5.5 लाख रुपए कैश, 6 लाख के जेवरात तथा सास और ससुर के नाम पर करोड़ों रुपए के लेन-देन का पता चला है.

SSP, Vivek Kumar, Muzaffarpur, SUV, Raid

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर एसएसपी विवेक कुमार के खिलाफ विशेष सतर्कता इकाई को पिछले कुछ वक्त से काफी शिकायतें मिल रहीं थीं कि उनकी सांठगांठ स्थानीय शराब माफिया के साथ है और उनकी आय उनके स्त्रोत से 3 गुना ज्यादा है. मुजफ्फरपुर एसएसपी के काली कमाई का एक और जरिया जांच टीम को पता चला है जिसमें वह थाने की नीलामी किया करते थे और जो थानाध्यक्ष सबसे ज्यादा बोली लगाता था, उसको उसके पसंद का थाना दिया जाता था.

विवेक कुमार के ठिकानों पर SVU की रेड

सोमवार की दोपहर को विवेक कुमार के आवास पर अचानक से विशेष सतर्कता इकाई की टीम ने छापेमारी शुरू की जो देर शाम तक चल रही है. जांच टीम ने मुजफ्फरपुर समेत विवेक कुमार के उत्तर प्रदेश स्थित गृह जिले मुजफ्फरनगर, दिल्ली में लगातार छापेमारी चल रही है. गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर SSP बनने से पहले विवेक कुमार भागलपुर में SSP के पद पर नियुक्त थे और वहां पर भी उन्होंने काफी भ्रष्टाचार किया और काली कमाई अर्जित की.

भागलपुर में SSP रहते हुए उन्होंने अकूत संपत्ति कमाई. विवेक कुमार के खिलाफ विशेष सतर्कता इकाई ने प्रिवेंशन ऑफ करप्शन कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज की है, जिसके बाद उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक इस पूरे मामले को लेकर विवेक कुमार की किसी भी वक्त गिरफ्तारी हो सकती है.

Input : Live Cities

 

Previous articleशराब के साथ बालू व कोयला माफिया से एसएसपी की साठगांठ
Next articleटीम को आय से चार करोड़ से अधिक की संपत्ति की मिल चुकी जानकारी- सूत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here