बिहार के मोतिहारी जिले से बहुत बड़ी खबर आ रही है. कुख्यात मुकेश पाठक गैंग के खिलाफ एसटीएफ ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई की है. एसटीएफ ने पाठक गैंग के सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से संतोष झा हत्याकांड का मुख्य आरोपी संजीत कुमार भी है. खबर के अनुसार एसटीएफ ने मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में एक साथ कार्रवाई की है.

इन अपराधियों के निशानदेही पर एसडीएफ ने मुजफ्फरपुर में एक गन फैक्ट्री का भी खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि इस गन फैक्ट्री में कई हथियार बनते थे. वहीं गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो नाइन एमएम पिस्टल और 100 गोली बरामद हुए है.

कौन है मुकेश पाठक

बता दें कि मुकेश पाठक ने वर्ष 2003 में अपने चचेरे भाई प्रेमनाथ पाठक की हत्या कर अपराध की दुनिया में कदम रखा. उसके बाद वह जेल चला गया.

जेल से 2010 में छूटने के बाद  मेहसी प्रखंड मुख्यालय में मुकेश पाठक ने अपने गुर्गों के साथ मेहसी हरपुरनाग पंचायत के मुखिया पति चुन्नू ठाकुर की दिनदहाड़े कारबाइन से हत्या कर दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसके घर में आग लगा दिया. लेकिन उस वक्त घर में कोई नहीं था. लेकिन धन का अच्छा खासा नुकसान हो गया. ग्रामीण लगातार पुलिस से उसकी गिरफ़्तारी की मांग कर रहे थे.

इस घटना के बाद पुलिस मुकेश पाठक को खोज रही थी. यह तलाश रांची में ख़त्म हुई. 17 जनवरी 2012 को एसटीएफ की टीम मुकेश पाठक व संतोष झा को रांची से गिरफ्तार कर मोतिहारी लाई.

Input : Live Cities

Previous articleयोजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही पर होगी सख्त कार्रवाई – DM
Next articleतीसरे दिन भी नहीं मिला नाले में गिरा दीपक, मेयर और अपर नगर आयुक्त के अजब बयान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here