राजस्थान के करौली में शनिवार को हिंदू नववर्ष के मौके पर बाइक रैली निकाली जा रही थी। जिसके दौरान कुछ शरारती तत्वों ने रैली पर पथराव कर दिया जिसमे करीब 42 लोगों के घायल होने की सूचना हैं। इस हिंसक घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया हैं। जिसके बाद हालात को काबू करने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई हैं और शहर शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया हैं। वहीं जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात तक इंटरनेट बंद करने के आदेश दिए गए थे।

कई दुकानों मे भी आगजनी हुआ

बाइक रैली पर हुए पथराव में कोतवाली थाना अधिकारी समेत 4 पुलिसकर्मी की भी घायल होने की सूचना हैं। वहीं घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। व एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जयपुर रेफर किया गया हैं। और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 से ज्यादा दुकानें और बाइक आग के हवाले कर दिए गए हैं। जिसके बाद क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया हैं।

सीएम गहलोत ने शांति बनाए रखने की अपील की

इस मामले मे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करौली में हुई घटना को लेकर प्रदेश डीजीपी से बात कर पूरी स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। व पुलिस बल को हर उपद्रवी से सख्ती से निपटने के निर्देश भी दिए हैं। और इसके साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने, शांति बनाए रखने व कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करने की अपील भी की।

शान्ति व्यवस्था के लिए पुलिस मुस्तैद

वहीं इस घटना के बाद राजस्थान पुलिस करौली में शान्ति व्यवस्था के लिए पुलिस मुस्तैद दिखी। आईजी भरतपुर प्रफुल कुमार खमेसरा और आईजी कानून व्यवस्था भरत मीणा मौके.पर मौजूद हैं. और एडीजी संजीव नार्झरी, डीआईजी राहुल प्रकाश और एसपी मृदुल कछवाहा सहित 50 अधिकारियों व 600 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

Previous articleपटना मेट्रो रेल निर्माण कार्य की निरीक्षण करने पहुँचे सीएम नितीश, कार्य में तेजी लाने का दिए निर्देश
Next articleपटना में 100 करोड़ की लागत से बना भव्य इस्कॉन मंदिर का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन