Patna:पटना से जयनगर आ रही इंटरसिटी ट्रेन की एक बोगी स्टेशन पहुंचने से पहले जयनगर में पटरी से उतर गई। ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में सांढ़ के आने बाद यह घटना हुई। हालांकि हादसे में यात्रियों को किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। घटना रविवार की रात लगभग सवा 10 बजे की बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही रेलवे के बैगन एण्ड कैरेज केसीडब्ल्यू एस राम कुमार राय के नेतृत्व में रेलकर्मी बोगी को पटरी पर चढ़ाने में जुट गये थे। रेल अधिकारी के अनुसार ट्रेन पटना से जयनगर आ रही थी। ट्रेन शहर के शहीद चौक के निकट गुमती नम्बर 39 से गुजरने वाली थी। तभी अचानक पटरी के बीच एक साढ़ आ गया। ट्रेन की चपेट में आ जाने से साढ़ की कटकर मौत हो गयी।

वहीं हादसे में इंजन से दूसरी बोगी पटरी से उतर गयी। स्टेशन अधीक्षक राजेश मोहन मल्लिक ने बताया कि यात्रियों को कोई क्षति नहीं हुई है। ट्रेन मार्ग क्लीयर कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक रेलकर्मी डिरेल बोगी को पटरी पर चढ़ाने में लगे थे।

Previous articleअप्रशिक्षित शिक्षकों को नौकरी से हटाया जाएगा, नियोजित मास्टरों से ​नीतीश सरकार का ‘बदला’
Next articleबिहार बन सकता हैं सबसे पहले कोरोना वैक्सीन बनाने वाला राज्य, ये हैं वजह