कई माह से अंधेरे से जूझ रहे माड़ीपुर-भगवानपुर फ्लाईओवर को ईईसीएल जगमग करेगा। सोमवार से यहीं से शहर में एलईडी लाइट लगाने का अभियान शुरू होगा। इसके लिए कम्पनी की तकनीकी टीम ने रविवार को सर्वे का कार्य पूरा किया। नगर विकास एवं आवास मंत्री ने इस मामले में फिर नगर आयुक्त संजय दूबे एवं ईईसीएल के अधिकारियों से बातचीत की व आवश्यक निर्देश दिए। उधर, नगर आयुक्त ने बताया कि मंत्री के विशेष निर्देश पर शहर में एलईडी लाइट लगाने का कार्य माड़ीपुर-भगवानपुर फ्लाईओवर से शुरू होगा। हर हाल में बुधवार तक फ्लाईओवर पर लाइटें जल जाएंगी।
मालूम हो कि बीते डेढ़ साल से लाइट लगे होने के बावजूद फ्लाईओवर पर अंधेरा छाया हुआ है। एक साल तक यह मामला एस्सेल के द्वारा ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाने के कारण अटका रहा। वहीं, बीते छह माह से ट्रांसफॉर्मर से कनेक्शन नहीं जोड़े जाने से लाइटें चालू नहीं हो सकी हैं। इस मामले को ‘हिन्दुस्तान लगातार प्रमुखता से उठाता रहा है। वहीं, शनिवार को कार्यक्रम के दौरान नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के समक्ष यह मामला उठा था। इसके आलोक में मंत्री ने दो दिनों में लाइट चालू करने का निर्देश नगर आयुक्त एवं ईईसीएल के अधिकारियों का दिया था।
Input : Live Hindustan
