निलंबित एसएसपी विवेक कुमार के काले कारनामों की पोल धीरे-धीरे खुलने लगी है। भागलपुर में एसएसपी के कार्यकाल के दौरान विवेक कुमार द्वारा धांधली की बात अब लोग खुलकर कहने लगे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक विवेक कुमार का सिक्का जगदीशपुर, सजौर, गोराडीह समेत अन्य बालू घाटों पर चलता था। वह अपने दलालों के माध्यम से बालू घाटों पर अवैध वसूली कराते थे। अवैध बालू ढुलाई से होने वाली काली कमाई, दलाल के माध्यम से ही एसएसपी तक पहुंचती थी। इसलिए कभी इस बात की पोल लोगों के सामने नहीं खुल पाई।

SSP, Vivek Kumar, Muzaffarpur, SUV, Raid

दलाल चलवाता था ट्रैक्टर समेत अन्य वाहन : विवेक कुमार को अवैध बालू के उठाव से होने वाली आमदनी का हिस्सा दलाल के माध्यम से पहुंचता था। इस एवज में दलाल द्वारा भी बालू घाटों पर कई ट्रैक्टर समेत अन्य बालू ढोने वाली गाड़ियां चलती थीं। स्थानीय कुछ लोग भी सामाजिक कार्य की आड़ में उनके दलाल के लिए काम करते थे।

Input : Dainik Jagran

Previous articleहथकड़ी बांध तीन पुलिस कर्मियों से घंटों पूछताछ!
Next articleALERT : दादर पुल की मरम्मत को लेकर जीरोमाइल से बैरिया के बीच वन-वे ट्रैफिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here