अहियापुर के द्रोणपुर की दो बहनों की पढ़ाई नशेड़ियों की वजह से बंद करा दी गई है। पीड़ित छात्र को नशेड़ियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया है। कारण स्कूल के रास्ते में ताड़ी की दुकान पर जमे रहनेवाले नशेड़ियों की हरकत का विरोध करना है। जख्मी एक छात्र का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है। पुलिस को दिए बयान में उसने राजू महतो, प्रमोद महतो सहित दर्जनभर युवकों को मारपीट के लिए दोषी बताया है।

पुलिस को उसने बताया कि शुक्रवार की सुबह उपरोक्त युवक उसके घर पर पहुंच कर गाली गलौज करने लगे। इसका विरोध करने पर सभी ने उसके साथ मारपीट की। छात्र ने बताया कि पढ़ाई के लिए जाने के रास्ते में ताड़ी की दुकान है। वहां से गुजरने के दौरान वहां बैठे नशेड़ी अनाप-शनाप बकते हुए विभिन्न तरह की हरकत करते थे।

Input : Dainik Jagran

Get Admission, Muzaffarpur, Bihar

Previous articleमुजफ्फरपुर SSP हरप्रीत कौर का जिले में औचक निरीक्षण, अधिकारियों में हड़कंप
Next articleशराब माफिया की संपत्ति होगी जब्त : एसएसपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here