अप्रैल से नये सिरे से लागू की जा रही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में 12 वीं पास विद्यार्थियों के लिए कई विशेष प्रावधान किए जा रहे हैं। विद्यार्थियों के लॉज या मकान किराये और किताब का पैसा भी कार्ड से मिलेगा। लॉज का किराया चुकाने के लिए विद्यार्थियों को अधिकतम 72 हजार रुपये और किताब की खरीद के लिए साल में एक बार अधिकतम दस हजार दिए जाएंगे।
शिक्षण शुल्क संस्थानों को जाएगा : नई योजना में व्यवस्था की गई है, वैसे छात्र जिन्हें कॉलेज या शिक्षण संस्थान में छात्रवास की सुविधा नहीं मिली है, वे किराये पर लॉज या मकान लेकर शहरों में रह सकेंगे। किराए का पैसा छात्रों के बैंक खातों में आरटीजीएस किया जाएगा।
ए, बी और सी, तीन श्रेणी में बांटा गया शहरों को : किराए की सुविधा देने के लिए शहरों को तीन श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है। ए, बी और सी। ए श्रेणी के शहरों में हैदराबाद, दिल्ली, अहमदाबाद, बंगलुरू, ग्रेटर मुम्बई, पुणो, चेन्नई और कोलकाता जैसे शहर हैं। बी श्रेणी में विजयवाड़ा, गुंटुर, नलौर, गुवाहाटी, पटना, चंडीगढ़, दुर्ग भिलाई नगर, रायपुर, राजकोट, जामनगर, भावनगर, सूरत, फरीदाबाद, गुडगांव, श्रीनगर, जम्मू, ग्वालियर, इंदौर, कटक, भुवनेश्वर, राउरकेला, पांडुचेरी, जालंधर, लुधियाना जैसे शहर है। इन शहरों के अलावा अन्य शहरों को सी श्रेणी का शहर मानते हुए किराया चुकाने के लिए राशि दी जाएगी।
48 से 72 हजार तक मिलेगा किराया : ए श्रेणी शहर में रहकर पढ़ने वाले विद्यार्थी को लॉज या मकान किराए के लिए छह हजार रुपये महीने की दर से वर्ष में 72 हजार रुपये दिए जाएंगे। बी श्रेणी के शहर में रहने वाले विद्यार्थियों को पांच हजार रुपये मासिक की दर से साठ हजार रुपये सालाना और सी श्रेणी के शहर में रहकर पढ़ने वाले विद्यार्थी को चार हजार रुपये माहवार की दर से वर्ष में 48 हजार रुपये दिए जाएंगे।वित्त निगम देगा कर्ज 1स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत छात्रों को अब चार लाख का कर्ज शिक्षा वित्त निगम के मार्फत मिलेगा। निगम अप्रैल से काम करने लगेगा। सरकार ने बेली रोड स्थित इंदिरा भवन में निगम का ऑफिस स्थापित करने का फैसला किया है। फिलहाल निगम को हिस्सा पूंजी के रूप में साढ़े नौ करोड़ रुपये दिए गए हैं।
शहरों के वर्गीकरण के मुताबिक मिलेगा किराये के लिए पैसा
वित्त निगम देगा कर्ज 1स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत छात्रों को अब चार लाख का कर्ज शिक्षा वित्त निगम के मार्फत मिलेगा। निगम अप्रैल से काम करने लगेगा। सरकार ने बेली रोड स्थित इंदिरा भवन में निगम का ऑफिस स्थापित करने का फैसला किया है। फिलहाल निगम को हिस्सा पूंजी के रूप में साढ़े नौ करोड़ रुपये दिए गए हैं।वित्त निगम देगा कर्ज 1स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत छात्रों को अब चार लाख का कर्ज शिक्षा वित्त निगम के मार्फत मिलेगा। निगम अप्रैल से काम करने लगेगा। सरकार ने बेली रोड स्थित इंदिरा भवन में निगम का ऑफिस स्थापित करने का फैसला किया है। फिलहाल निगम को हिस्सा पूंजी के रूप में साढ़े नौ करोड़ रुपये दिए गए हैं।
Input : Dainik Jagran