एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। बीबीए व बीसीए पास करने के बाद भी डिग्री नहीं मिलने पर छात्रों का आक्रोश भड़क गया। बीबीए व बीसीए पास करने के बाद ये छात्र दूसरे राज्य में एमबीए व एमसीए में नामांकन ले चुके हैं। नामांकन लिए कॉलेज छात्रो से डिग्री की मांग कर रहे हैं। इन छात्रों का कहना है कि एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट नही मिलने पर एमबीए व एमसीए का नामांकन रद्द किया जा सकता है। इधर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में एलएन कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के ऑटोनॉमस का मामला अटका हुआ है। तीन महीना पहले विवि ने प्रोवीसी की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई थी। लेकिन अबतक रिपोर्ट तैयार नहीं हो सकी है। इधर, इन छात्रो ने कहा कि लगातार कॉलेज आकर इसकी शिकायत की जा रही है लेकिन कार्रवाई नहीं ही रही। इसको लेकर छात्रों ने हंगामा करते हुए टायर जलाकर विरोध जताया।
Input : Hindustan
