सूबे के मैटिक और इंटर में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को इस साल से नामांकन के लिए विभिन्न इंटर कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में भटकना नहीं पड़ेगा। विद्यार्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सूबे के किसी भी कॉलेज में नामांकन ले सकता है। रजिस्ट्रेशन निश्शुल्क होगा। जबकि नामांकन के लिए आवेदन करने पर 300 रुपये अभ्यर्थी को ऑनलाइन या ई-चालान से जमा करने होंगे। एक अभ्यर्थी अधिकतम 20 कॉलेजों में नामांकन के लिए विकल्प दे सकता है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि यदि अभ्यर्थी एक ही कॉलेज में तीन विषयों में नामांकन के लिए विकल्प देता है तो उसके पास 17 विकल्प ही बचेंगे। रिजल्ट प्रकाशन के तीन दिन बाद इंटर एवं 12वीं के रिजल्ट के तीन दिन बाद स्नातक में नामांकन के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो जाएगा।

रिजल्ट प्रकाशन के तीन दिन बाद नामांकन की शुरू होगी प्रक्रिया रजिस्ट्रेशन होगा निश्शुल्क

 

इंटर-मैटिक का रिजल्ट 15 मई तक होगा जारी

 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैटिक और इंटर वार्षिक परीक्षा-2018 का रिजल्ट 15 मई तक जारी कर देगी। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि रिजल्ट प्रकाशन की निश्चित तिथि अभी बताना संभव नहीं है। मूल्यांकन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया जारी है। पिछले साल से पहले रिजल्ट का प्रकाशन किया जाएगा। 2017 में 22 मई को मैटिक का रिजल्ट जारी किया गया था। इस साल 15 से 20 मई के बीच मैटिक और इंटर का रिजल्ट बारी-बारी जारी किया जाएगा।

Input : Dainik Jagran

Previous articleसिस्‍टम शर्मसार: थानाध्यक्ष को रिश्वत देने के लिए अनाथ ने मांगी भीख
Next articleइनकम टैक्स की नौकरी छोड़ बने थे आइपीएस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here