बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में परीक्षा की मांग को लेकर एलएस कॉलेज के छात्रसंघ सहित छात्र संगठनों ने सोमवार को आंदोलन शुरू कर दिया। छात्र विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में नारेबाजी करते हुए अनशन पर बैठे गए। छात्र स्नातक की परीक्षाओं व वोकेशनल परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं। अनशन पर बैठे छात्रों से कुलसचिव डॉ.विवेकानंद शुक्ला मिलने पहुंचे। करीब 15 मिनट हुई वार्ता के दौरान कुछ ठोस नतीजा नहीं निकल सका। छात्र विश्वविद्यालय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके बाद कुलसचिव वहां से निकल गए। छात्र विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में अनशन पर बैठ विवि अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। बता दें कि स्नातक पार्ट वन की परीक्षा पिछले साल से लंबित है जबकि वोकेशनल कोर्स के बीसीए, बीबीए सहित कई परीक्षाओं का रिजल्ट अब तक जारी नहीं हो सका है पिछले छह महीने से परीक्षा के रिजल्ट का छात्र इंतजार कर रहे हैं इसी को लेकर छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया है।

Input : Live Hindustan

Get Admission, Muzaffarpur, Bihar

Previous articleबाबा रामदेव ने लॉन्च किया ‘स्वदेशी समृधि सिमकार्ड’
Next articleMi Note 5 लॉन्च हो सकता है 31 मई को, लीक हुए फीचर और स्पेसिफिकेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here