बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए 35 वर्ष बाद रविवार को पहले फेज का मतदान होने जा रहा है। इसमें 39 अंगीभूत कॉलेजों और चार संकायों को मिलाकर 158 बूथ बनाए गए हैं। 1 लाख 53 हजार 142 वोटर 352 पदों के लिए खड़े उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। 39 कॉलेजों में पदाधिकारियों के 195 व प्रतिनिधियों के 152 पदों के लिए मतदान होना है। वहीं, चार संकायों में 5 प्रतिनिधि पदों के लिए स्टूडेंट्स वोटिंग करेंगे। कॉलेजों में 1 लाख 49 हजार 74 तथा संकायों में 4 हजार 68 वोटर हैं। पहले फेज में 660 से अधिक बैलेट बॉक्स का इस्तेमाल किया जाएगा। 6 ऑब्जर्वर व 48 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। चुनाव से पहले ही छात्र नेताओं के बीच भिड़ंत को देखते हुए मतदान के हिंसक होने का पुलिस अधिकारियों को आशंका है। इसे देखते हुए सिटी एसपी ने मतदान के दौरान बूथों पर एसएसबी, एसटीएफ व ग्रामीण इलाके के पुलिस अधिकारियों का प्रस्ताव एसएसपी को दिया है। उधर, शुक्रवार को एलएस कॉलेज में हुए बवाल में 40 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
सुबह 9 बजे से वोटिंग
पहले फेज के तहत होनेवाले चुनाव के लिए सुबह 9 बजे मतदान शुरू हो जाएगा। लाइन में खड़े मतदाता की वोटिंग के बाद ही चुनाव समाप्त होगा। वहीं, छात्र अपने आईडी के आधार पर ही वाट कर सकेंगे। कॉलेज से अगर किसी छात्र को किसी कारण से आईडी नहीं दिया गया है तो वे प्राचार्य से अटेस्टेट प्रमाण पत्र पर ही वोट करेंगे।
अशांति फैलाए तो कार्रवाई
बिहार विवि के लॉ ऑफिसर अजय कुमार ने कहा कि छात्र संघ चुनाव के दौरान कैंपस में हंगामा, तोड़फोड़ की घटना निंदनीय है। चुनाव कुलाधिपति के आदेश पर हो रहा है। चुनाव में अशांति फैलाने की साजिश की जा रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कुलपति आवास में घुसकर हंगामा किया गया, उससे गलत संदेश गया है।
158 बूथों पर इन पदों के लिए होगा चुनाव
कॉलेजों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और प्रतिनिधि के लिए तो संकायों में केवल प्रतिनिधि पद के लिए होगा चुनाव।
6 रंगों में होगा बैलेट पेपर
मतदान पत्र 6 विभिन्न रंगों में होगा। अध्यक्ष के लिए भूरा, उपाध्यक्ष के लिए गुलाबी, महासचिव के लिए पीला, कोषाध्यक्ष के लिए लाल, संयुक्त सचिव के लिए उजला और प्रतिनिधि के लिए हरा।
सोशल साइंस-कॉमर्स की पहले काउंटिंग
चुनाव के बाद काउंटिंग की शुरुआत सोशल साइंस व कॉमर्स से होगी। विवि ने काउंटिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है। पीजी बॉटनी विभाग में सोमवार की सुबह 9 बजे सोशल साइंस के साथ-साथ कॉमर्स की काउंटिंग शुरू होगी। इसके बाद 11:30 बजे मानविकी विभाग का काउंटिंग होगी और अंत में साइंस में डाले गए वोट को गिना जाएगा। चारों संकायों के लिए पीजी बॉटनी विभाग को केंद्र बनाया गया है। वहीं डॉ शिवानंद सिंह को चीफ काउंटिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
बूथ पर जरूर जाएं और शांतिपूर्वक मतदान करें
वोट करने बूथ पर जरूर जाएं। निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तरीके से प्रत्याशी का चयन करें। जिला व विवि प्रशासन निष्पक्ष चुनाव को संकल्पित है। -डॉ. अशोक श्रीवास्तव, मुख्य निर्वाचन अधिकारी।
छात्र-छात्राएं अपने वोट का इस्तेमाल करने के लिए बूथ तक पहुंचकर शांतिपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। -डॉ. एएन यादव, कुलपति, बिहार विवि।
सभी वोटर शांतिपूर्वक वोटिंग करें। 35 वर्ष बाद छात्र संघ चुनाव हो रहा है। इसका ध्यान रखें। इसकी अहमियत को समझकर मत दें। -डॉ. हरेंद्र कुमार, सिंडिकेट सदस्य सह पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष।
संकायों के लिए बूथ
साइंस- पीजी बॉटनी विभाग
मानविकी- पीजी मैथिली विभाग
सोशल साइंस- पीजी राजनीति विज्ञान
कॉमर्स- पीजी कॉमर्स विभाग
कॉलेज वोटर प्रतिनिधि
एलएस 6145 6
आरडीएस 8032 8
एमडीडीएम 5306 5
एमएसकेबी 1467 1
आरबीबीएम 1824 2
एलएनटी 2556 3
आरएमएलएस 2095 2
रामेश्वर सिंह 3131 3
एमपीएस साइंस 1128 1
नीतीश्वर 1609 2
जेएस, चंदौली 837 1
आरसी, सकरा 996 1
आरपीएस, जैंतपुर 780 1
जीवछ, मोतीपुर 1630 2
बीएमडी, दयालपुर 1423 1
सीएन, साहेबगंज 2766 3
एलएन, भगवानपुर 3285 3
समता, जंदाहा 3174 3
आरएन, हाजीपुर 8734 9
डीसी, हाजीपुर 2948 3
वैशाली महिला 570 1
जेएल, हाजीपुर 2793 3
एसएलके, सीता. 4402 4
एसआरकेजी, सीता. 7242 7
आरएसएस साइंस 2632 3
आरएसएसएम 1985 2
जेबीएसडी, बकुची 457 1
एसएनएस, मोति. 4768 5
डॉ. एसकेएसडब्ल्यू 2869 3
एमएस, मोतिहारी 9957 10
एलएनडी, मोतिहारी 6143 6
जेएलएनएम 3200 3
एमएसएसजी 2150 2
एमजेके, बेतिया 9700 10
आरएलएसवाई 11893 12
केसीटीसी, रक्सौल 3644 4
आरपीएस कॉलेज 2719 3
एसआरएपी कॉलेज 6512 7
टीपी वर्मा कॉलेज 5572 6
Input : Dainik Bhaskar