छात्रसंघ चुनाव से पहले ही विवि कैंपस का माहौल तनावपूर्ण बन गया है। एलएस कॉलेज के बीसीए विभाग में चुनाव प्रचार के दौरान शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) और विश्वविद्यालय संघर्ष समिति (वीएसएस) के बीच भिड़ंत हो गई। हाथापाई के बाद आक्रोशित छात्र विवि थाने पहुंचे। वहां जमकर हंगामा करने के बाद कुलपति आवास में प्रवेश कर वहां फर्नीचर और दूसरे सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने एलएस कॉलेज गेट को बंद कर छाता चौक-कलमबाग चौक मार्ग को बांस बल्ला से जाम कर आगजनी की और प्रशासन विरोधी नारे लगाए। इस मामले में विवि थाने में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें 10 नामजद और अन्य को आरोपी बनाया गया है। घटना के बाद कैंपस में पुलिस की तैनाती की गई है। बीआरए बिहार विवि के प्रॉक्टर डॉ. विवेकानंद शुक्ला ने बताया कि डीएम को पत्र भेजकर घटना की जानकारी दी गई है। एलएस कॉलेज में वोकेशनल कोर्स की कक्षाएं चल रही थीं। दोनों संगठन अपना प्रचार कर रहे थे। बीबीए के बाद बीसीए विभाग में पहुंचने के बाद दोनों संगठनों ने एक-दूसरे की गतिविधि को नारे लगाकर प्रभावित करने का आरोप लगाया। इस पर दोनों पक्षों में बहस हुई। इसके बाद धक्का-मुक्की हुई और विवाद बढ़ गया।
एक-दूसरे की गतिविधि को प्रभावित करने का लगाया आरोप, 3 एफआईआर दर्ज
खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। अभाविप समर्थित छात्रों को वोट मांगने से रोका जा रहा है। एलएस कॉलेज में हथियार से लैस अपराधियों ने हमला किया। प्रशासन के नहीं आने पर छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया। -केशरीनंदन शर्मा, विवि संयोजक, अभाविप
विश्वविद्यालय संघर्ष समिति लोकतांत्रिक तरीके से अपना चुनाव प्रचार कर रही है। ऐसे में खुद को पाक-साफ और राष्ट्रवादी बताने वाले संगठन को यह रास नहीं आ रहा है। वे इसमें बाधा डालना चाहते हैं। यह अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रहार है। -प्रिंस कुमार, वीएसएस
छात्रों के हिंसक रूप को देखकर मैं स्तब्ध हो गया
सुबह करीब 9:15 बजे आवास के भीतर लगभग दो दर्जन छात्रों ने पहुंचकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। अचानक छात्रों के हिंसक रूप को देखकर मैं स्तब्ध हो गया। अगर चुनाव संबंधी कोई समस्या थी तो उन्हें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलकर या लिखित रूप से अपनी बात रखनी चाहिए थी। -डॉ. अमरेंद्र नारायण यादव, कुलपति, बीआरए बिहार विवि।
सड़क जाम की घटना में पुलिस के बयान पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। वहीं दोषियों की पहचान के लिए भी पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है। विवि प्रशासन दोषियों को पहचान कर सूचना पुलिस को दे। -आशीष आनंद, टाउन डीएसपी
Input : Dainik Bhaskar