भारी गहमागहमी के बीच सोमवार को बीआरए बिहार विवि छात्र संघ चुनाव की मतगणना हुई। इस दौरान मतगणना कर्मियों पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए विभिन्न प्रत्याशी समर्थकों ने जमकर हंगामा एवं प्रदर्शन किया। एमपीएस साइंस कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प भी हुई। दोपहर बाद परिणाम आए तो कॉलेजों से लेकर विवि कैंपस नारों से गूंज उठा। विजेता समर्थकों ने जुलूस निकाल जमकर अबीर-गुलाल उड़ाए और पटाखे फोड़े। 36 कॉलेजों एवं चार पीजी संकायों के लिए 137 कॉलेज एवं विवि प्रतिनिधि एवं 185 पदाधिकारियों ने जीत हासिल की। जिले के 10 कॉलेजों में से 5 में अध्यक्ष पद पर छात्राओं ने कब्जा जमाया। जिले के 14 कॉलेजों के लिए सुबह नौ बजे से मतगणना शुरू हुई। 4 संकायों के लिए विवि के बॉटनी विभाग में मतगणना हुई। कॉमर्स संकाय प्रतिनिधि के लिए साढ़े 10 बजे परिणाम आ गया। लेकिन, एलएस कॉलेज, एमपीएस साइंस कॉलेज, आरडीएस कॉलेज एवं एमएसकेबी में प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर के कारण देर शाम नतीजे आए।
चुनाव के पहले कई तरह की आशंकाएं थीं। लेकिन, छात्र, शिक्षक, कर्मचारियों ने पूरे मन से चुनाव को पर्व के रूप में मनाया। एक-दो जगहों पर हंगामे को छोड़ प्रथम चरण की मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट दे दिए गए हैं। -डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चुनाव पदाधिकारी, बीआरएबीयू
ये हैं जिले के कॉलेजों के अध्यक्ष
लंगट सिंह कॉलेज – निकेश कुमार
एमडीडीएम कॉलेज – सोनाली कुमारी
एमएसकेबी कॉलेज – अनामिका कुमारी
आरबीबीएम कॉलेज – रशना
आरडीएस कॉलेज – राजा बाबू
एमपीएस साइंस कॉलेज – रौशन कुमार
नीतीश्वर कॉलेज – आवृति कुमारी
रामेश्वर सिंह महाविद्यालय – काजल कुमारी
आरएमएलएस महाविद्यालय – गौरव
एलएनटी कॉलेज – हैदर निजाम
आरपीएस कॉलेज जैंतपुर – रंजन कुमार
सीएन कॉलेज साहेबगंज – रानी कुमारी
जेबीएसडी कॉलेज बकुची – भारती कुमारी
जीवछ कॉलेज मोतीपुर – प्रियंका
Photos by Pankaj Kumar
दो कॉलेजों में दोबारा वोटिंग पर आज निर्णय
बीआरए बिहार विवि के दो अंगीभूत कॉलेजों में कैंसिल हुए मतदान की रीपोलिंग पर निर्णय मंगलवार को होगा। इसको लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव ने इलेक्शन ऑफिसर और ऑब्जर्वर की बैठक बुलाई है। इसमें फीडबैक के बाद चुनाव की तिथि जारी की जाएगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इसको लेकर मंगलवार को बैठक बुलाई गई है। वहीं एसआरएपी कॉलेज बारा चकिया के बूथ संख्या 1 पर संयुक्त सचिव के लिए मतदान मंगलवार को होगा। वहीं इसकी मतगणना बुधवार को होगी। कॉलेज में बूथ संख्या 1 पर चुनाव के दौरान बैलेट पेपर वितरण नहीं किया गया था।
आरसी कॉलेज में कैंसिल हुए नॉमिनेशन की जांच
आरसी कॉलेज सकरा में कैंसिल किए गए नॉमिनेशन की जांच हुई। इसमें पाया गया है कि संयुक्त सचिव के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने अंडरटेकिंग फॉर्म में अपना हस्ताक्षर नहीं किया था। वहीं ट्रेजरर पद के लिए कैंसिल किए गए नॉमिनेशन में व्हाइटनर का इस्तेमाल किया गया था। यानी, पहले कुछ और लिखा गया था, जिसे बदला गया। वहीं, छात्रों ने अपना क्रमांक नहीं लिखा था।
Input : Dainik Bhaskar