मोतिहारी जिले की 25 साल की जैनब बेगम ने करीब डेढ़ साल पहले कोरोना काल के दौरान मशरूम की खेती शुरु की थी। और अब वह अपनी मेहनत और लगन के दम पर लाखो की कमाई कर रही हैं।
जैनब की इस सफलता ने उबके इलाके मे महिला सशक्तिकरण की मिसाल बना दिया हैं । आज वह ना शिर्फ अपने पैरों पर न सिर्फ खड़ी हैं बल्कि छः लोगों को रोजगार भी दे रही हैं। लेकिन जैनब की स्थिति ऐसे थी की उनको शुरू मे मशरूम उगाने की शुरुआत के लिए 400 रुपए उधार लेने पड़े थे।

पटना मे करती थी नौकरी
जैनब ने एमए तक पढ़ाई की हैं। 2020 के पहले वह पटना मे रहकर एक एजुकेशनल कंसल्टेंसी कंपनी मे नौकरी करती थी। जहाँ एक किराए के मकान में अपनि छह माह की बेटी के साथ रहती थी। इंका पति समेत बाकी परिवार के लोग गाँव पर ही रहते थे। संघर्ष के बीच जिंदगी किसी तरह चल रही थी। लेकिन इसी बीच आई कोरोना महामारी ने जैनब बेगम की मुश्किलों को बढ़ा दिया । कोरोना के कारण लॉकडाउन लगा तो उनकी नौकरी चली गई। अब नौकरी जाने के बाद पटना में रहना बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया था। इसलिए वह अपने गाँव बरहरवा आ गई ।
एक व्यक्ति से मिला मशरूम का आइडिया
जून 2020 मे जैनब एक दिन किसी काम से बस से पटना जा रही थी। तभी बस में उसे एक आदमी मिला, जिसने बात करने के दौरान मशरूम की खेती का आइडिया बताया। जिसके बाद जैनब ने यूट्यूब पर कई सारी इससे संबन्धित वीडियो देखि। व समस्तीपुर के पूसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी जाकर मशरूम की खेती के बारे में और भी जानकारी जुटाई।
400 रुपए उधार लेकर की शुरुआत
जैनब को मशरूम उगाने जानकारी तो हो गया था किन्तु,उसके पास रुपए नहीं होने के कारण वह खेती की शुरुआत नहीं कर पा रही थी। लेकिन इसी बीच उसने अपने एक पहचान वाले से 400 रुपए उधार ले लिए। और इन रुपयों से वो पटना से 2 किलोग्राम मिल्की मशरूम का बीज खरीदा। फिर 10 बैग से मशरूम उगाने का काम शुरू कर दिया। धीरे-धीरे उनका काम बढ़ता गया और अब वो 100 से ज्यादा बैग मशरूम लगा रही हैं। तथा इसकी मार्केटिंग भी वे खुद से हीं कर रही हैं। जैनब के मशरूम के बढ़ते उत्पादन को देख व्यापारी अब खुद उनसे संपर्क कर रहे हैं।
मशरूम की खेती मे हीं देखती हैं खुद का भविष्य
जैनब बेगम कहना हैं की, अब वह मशरूम की खेती में ही वह अपना भविष्य देख रही हैं। और साथ ही बेरोजगार युवको को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भी वह अपने इस काम को बढ़ाने मे लगी हुई हैं । जैनब अपने पहले साल मे 3 लाख से ज्यादा की कमाई की हैं ।