बिहार: सुपौल जिले मे एक पंचायत के सरपंच की शर्मनाक करतूत सामने आई हैं। जहां सरपंच ने एक लड़की की नाक काट डाली। दरअसल यह मामला सदर थाना इलाके के लौढ पंचायत का हैं जहाँ के सरपंच मो. मुस्तकीन ने अपने गाँव के एक परिवार की लड़की के चरित्र पर सवाल उठाए और जब लड़की के परिवार वालों ने सरपंच का विरोध किए तो उसने पीड़िता के घर मे घुसकर तीन बहनो के साथ छेड़खानी व मारपीट की और उसी दौरान धारदार हथियार से एक लड़की की नाक काट दी।
नाक काटने के बाद सरपंच ने हीं केस कर दिया
मारपीट व नाक काटने के बाद सरपंच मो. मुस्तकीन पहले हीं खुद थाने पहुँच गया और पीड़ित परिवार के खिलाफ चुनावी रंजीश में मारपीट करने का आरोप लगा कर आवेदन दे दिया। हालांकि इसके बाद पीड़ित लड़कियों ने भी थाने पहुँच कर पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई और केस दर्ज करवाया।
लड़की के चरित्र पर उठाया था सवाल
मो मुर्तजा के पीड़ित परिवार के अनुसार, लौढ गांव के सरपंच मो मुस्तकीन ने उनकी छोटी बेटी के चरित्र पर सवाल उठाए । जिसका विरोध उसकी दो बहनों ने किया तो दबंग सरपंच ने अपने कई भाइयों के साथ मिलकर उसके घर पर धावा बोल दिया। और उन लोगों तीन बहनो के साथ छेड़खानी भी की, और बाद में धारदार हथियार से प्रहार कर एक लड़की का नाक काट दिया।
जांच मे जुटी पुलिस
वहीं सदर एसडीपीओ इंद्र प्रकाश का कहना हैं कि दोनों पक्षों द्वारा दिये आवेदन पर जाँच शुरू कर दी गयी हैं और पोक्सो एक्ट नही लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा की ये तो जांच के बाद अनुसंधान मे जोड़ा जा सकता हैं ।