टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट के हर प्रारूप से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया हैं। रैना पहले हीं इंटेरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले चुके थे लेकिन अब रैना को विदेशी क्रिकेट लिगो मे खेलने के लिए क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा करनी पड़ी हैं। वे अब बीसीसीआई से संबद्ध रखने वाले किसी टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे।

ट्वीट कर किए ऐलान

बाएं हाथ के बल्लेबाज और मिस्टर आईपीएल के नाम से फेमस सुरेश रैना ने मंगलवार को अपने संन्यास की घोषणा को ट्वीट करते हुए लिखा की, “अपने देश और राज्य यूपी का प्रतिनिधित्व करना एक परम सम्मान की बात हैं। मै क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूँ. मै बीसीसीआई, यूपीसीए, चेन्नई सुपर किंग्स, राजीव शुक्ला सर और मेरे सभी प्रशंसको का उनके समर्थन और मेरी क्षमताओं मे अटूट विश्वास के लिए उनका धन्यवाद करना चाहूँगा।”

विदेशी लीग मे खेलेंगे अब

दरअसल, सुरेश रैना विदेशों के अलग-अलग लीग में खेलना चाहते हैं और वे 10 सितंबर 2022 से शुरू हो रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का भी हिस्सा होंगे।और बीसीसीआई की पॉलिसी के हिसाब से वो खिलाड़ी जो किसी भी प्रकार से बीसीसीआई से जुड़ा हुआ हैं, वो किसी भी विदेशी लीग या फिर किसी अन्य किसी दूसरे टूर्नामेंट में नहीं खेल सकता। बीसीसीआई किसी भी क्रिकेटर को विदेशों के अन्य टूर्नामेंट या लीग में खेलने की अनुमति नहीं देती हैं।

सुरेश रैना को भी क्रिकेट खेलने के लिए हीं क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा करनी पड़ी है। रैना अब से दुनिया की किसी भी टी-20 या टी-10 लीग में खेलने के लिए स्वतंत्र हो गए हैं। वे किसी अन्य टूर्नामेंट में भी प्रतिनिधित्व भी कर सकते हैं। हालांकि अब वे कभी आईपीएल में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। ज्ञात हो की, 15 अगस्त 2020 को सुरेश रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था, जब एमएस धोनी ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था।

Previous articleमिशन 2024 : विपक्षी एकता को मजबूत करने दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार, राहुल गांधी और एचडी कुमारस्वामी से की मुलाकात
Next articleविपक्ष को एकजुट करने दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश ने दूसरे दिन येचुरी के और केजरीवाल से की मुलाक़ात