बेलसर ओपी के सोरहत्था पंचायत स्थित बेलबर (बेलुग्राम) स्थित चौपाल चैत्य सती स्थान पर बेलुग्राम महोत्सव हुआ। इसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर सूबे के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार सिंह व नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने किया। मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि वैशाली जिले में भगवान बुद्ध का अंतिम वर्षावास स्थल बेलुग्राम प्राचीनकाल से ही महत्वपूर्ण है।

उन्होंने मुजफ्फरपुर जिले के पताही एयरपोर्ट का नाम भगवान महावीर के नाम पर होने की बात कही। राज्य के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि बेलबर (बेलुग्राम) को पर्यटन सूची में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाबा गरीब स्थान से पहलेजा तक कावरिया सर्किट का निर्माण वैशाली व मुजफ्फरपुर जिले के डीएम के कारण लंबित है। क्योंकि दोनों जिले के डीएम ने भूमि उपलब्ध कराने में कोई दिलचस्पी नही दिखाई है।

सती स्थान पर बने विशाल पोखर का मंत्री ने जीर्णोद्धार कराने का निर्देश दिया। कलाकार अंतरा सिंह, प्रियंका, मनोज तिवारी, लोमेश कुमार,रमेश कुमार ने सती गीत गाया। अध्यक्षता डॉ ऋषभ चंद्र जैन ने की।संचालन नवीन सिंह ने किया। वहीं सीतामढ़ी में हुए सड़क हादसे में मारे गए लोग की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया। महोत्सव में पारू विधायक अशोक सिंह, वैशाली विधायक राजकिशोर सिंह, इतिहासकार डा.ॅ विद्या चौधरी, डॉ अरुण कुमार, सच्चिदानंद चौधरी, कांतेश्वर मैतेय,चन्देश्वर सिंह, विजय सुमन, वीणा जैन, वीरेंद्र चौधरी ने संबोधित किया। इस मौके पर चमचम सिंह,आलोक कुमार,रजनीश भारती, गौतम कुमार, हरदेव सिंह,परमानन्द सिंह भी थे।

Input : Hindustan

Photos : Madhab Kumar

Previous articleपिछले मैच में किया नागिन डांस, IND से हार के बाद ऐसी हुई BAN प्लेयर्स की हालत
Next articleस्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से किताब के लिए भी पैसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here