बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने दावा करते हुये कहा हैं की, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के सभी विधायकों के बीजेपी मे शामिल होने से पूर्वोत्तर के दो राज्य जेडीयू मुक्त हो गए। अब बिहार की बारी हैं आने वाले दिनों मे लालू प्रसाद यादव जेडीयू को तोड़कर बिहार से मुक्त कर देंगे ।
नीतीश कुमार के भाजपा से गठबंधन तोड़ने के निर्णय से मणिपुर JDU में विद्रोह ।मणिपुर,अरुणांचल JDU मुक्त। pic.twitter.com/mk2A6cvHE8
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 3, 2022
मणिपुर के 5 जेडीयू विधायकों के बीजेपी मे शामिल होने के बाद नितीश कुमार ने इसे असंवैधानिक बताया था जिसके बाद सुशील कुमार मोदी ने शनिवार शाम को एक विडियो जारी कर जवाब देते हुये कहा की, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा से विश्वासघात कर गठबंधन तोड़ने के कारण दोनों राज्यों में जेडीयू के विधायक नाराज थे। पैसे लेकर दल-बदल कराने का अनर्गल आरोप हैं, सच यह है कि नीतीश कुमार की नीति और नीयत के विरुद्ध उनकी पार्टी में भारी विरोध पनप रहा हैं। वाले दिनों मे लालू प्रसाद यादव जेडीयू को तोड़कर बिहार से मुक्त कर देंगे ।