पटना : नीतीश कुमार की नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण के बाद बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने नीतीश सरकार पर तंज़ कसते हुये महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल को बाहुबलियों की भरमार बताया और साथ हीं तेज प्रताप यादव को मनोरंजन कराने वाला कहा।

मंत्रिमंडल में बाहुबलियों की भरमार 

सुशील मोदी ने कहा की, “महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल में बाहुबलियों की भरमार कर नीतीश कुमार ने बिहार में डरावने दिनों की वापसी सुनिश्चित कर दी। सुरेन्द्र यादव, ललित यादव, रमाकांत यादव और कार्तिकेय कुमार जैसे विधायक मंत्री बनाये गए, जिनके नाम से इलाके में लोग कांपते हैं। इन लोगों पर आर्म्स ऐक्ट, यौन शोषण, हत्या के प्रयास और अपहरण जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं।”

नया मंत्रिमंडल पूरी तरह असंतुलित 

मोदी ने जातिगत समीकरण को लेकर भी नितीश कैबिनेट निशाना साधा हैं उन्होने कहा की, “नया मंत्रिमंडल पूरी तरह असंतुलित है। इसमें एम-वाइ समुदाय के 13 मंत्री ( 33 फीसद) हैं, जबकि कानू, तेली, कायस्थ, कलवार, कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज से एक भी मंत्री नहीं बनाया गया। महागठबंधन-2 में राजपूत और मैथिल ब्राह्मण मंत्रियों की संख्या कम कर दी गयी। शेष जातियों को केवल प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व दिया गया। कोइरी समाज के केवल दो मंत्री बनाये गए। जो उपेंद्र कुशवाहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विरासत के दावेदार हैं, वे शपथ ग्रहण के समय नदारद थे। एनडीए सरकार ने अतिपिछड़ा समाज की रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री बनाया था, जबकि महागठबंधन में किसी अतिपिछड़ा को डिप्टी सीएम नहीं बनाया गया। वित्त विभाग राजद को मिलना चाहिए था।”

जनता का मनोरंजन करने के लिए बड़े पुत्र को भी मंत्री बनवा दिया 

सुशील मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव यादव व उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पर तंज़ कसते हुये कहा की, “इन सारी विसंगतियों के बावजूद लालू प्रसाद को धन्यवाद कि उन्होंने जनता का मनोरंजन करने के लिए बड़े पुत्र को भी मंत्री बनवा दिया।”

Previous articleओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम छोड़कर आरजेडी मे आए शाहनवाज आलम बने नितीश कैबिनेट मे मंत्री
Next articleमुजफ्फरपुर : एसएसबी कैंप के पास एक होटल में बर्थडे पर चल रही थी शराब पार्टी, 5 युवक समेत 3 नर्तकी गिरफ्तार