मिठनपुरा थाना क्षेत्र के एक्सिस बैंक के बाहर से रंजन पांडेय ने एक गाडी़ अपाचे 180 (जिसका आगे नम्बर कुछ और पीछे कुछ और) के साथ एक संदिग्ध युवक को पकड़ कर मिठनपुरा थाना के हवाले किया। वो युवक पहले भी जेल जा चुका है। मिठनपुरा थाना क्षेत्र अपराधियो के लिये सेफ जोन बनता जा रहा है।