पिछले पांच दिनों से चल रही छापेमारी के बाद आज निलंबित एसएसपी विवेक कुमार को हिरासत में लिए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। विशेष निगरानी इकाई की छापेमारी के पांचवें दिन एसएसपी आवास पर बड़ी संख्या में जवानों को तैनात कर दिया गया है। उनकी पत्नी को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जा सकता है।
एसएसपी आवास पर पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है। ऐसा लग रहा है जांच टीम निलंबित एसएसपी विवेक कुमार को हिरासत में लेकर अपने साथ पूछताछ के लिए पटना ला सकती है। काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बता दें कि पहले से ही बीएमपी-1 के गोरखा जवान वहां तैनात है।
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर एसएसपी आवास में बरामद अवैध हथियार को लेकर प्राथमिकी तैयार की जा रही है। आज शाम तक प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है। वहीं आयकर विभाग के अधिकारी पुराने नोट के मामले में भी प्राथमिकी तैयार कर रहे हैं उसमें भी एक अलग से प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है।
Input : Dainik Jagran