पटना : बिहार में एनडीए गठबंधन से अलग होने के नीतीश कुमार के ऐलान के बाद भाजपा नेता उनपर जमकर हमला बोल रहे हैं। बीजेपी राज्यसभा सांसद व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जेडीयू को तोड़ने वाले आरोप का जबाब देते हुये जमकर बरसे।

सुशील कुमार मोदी ने कहा की, “यह सरासर सफ़ेद झूठ हैं कि भाजपा ने बिना नीतीश जी की सहमति के आरसीपी सिंह को मंत्री बनाया था। यह भी झूठ है की भाजपा जेडीयू को तोड़ना चाहती थी। तोड़ने का बहाना खोज रहे थे। भाजपा 2024 में प्रचंड बहुमत से आएगी।”

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने भी नीतीश कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए। रविशंकर प्रसाद ने कहा हैं की, मैं सिर्फ आपको याद दिलाना चाहता हूं कि आप हमारे (बीजेपी) साथ कैसे और क्यों आए थे। आज नीतीश जी सांप्रदायिकता की बात करते हैं, लेकिन जिस समय आप भाजपा के साथ आए थे उस समय देश में राज जन्मभूमि की लड़ाई तेज थी।

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुये कहा हैं की, नीतीश कुमार को बिहार की जनता सबक सिखाएगी। जनादेश के खिलाफ उन्होंने काम किया हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 35 से ज्यादा सीटें जीतेगी और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी दो-तिहाई से ज्यादा बहुमत से सूबे में अपना सरकार बनाएगी। बीजेपी ने ही नीतीश कुमार को आगे बढ़ाया हैं और उन्होंने बदले में धोखा दिया।

 

Previous articleचुनाव जीतेंगे मोदी के नाम पर, सरकार बनाएंगे आरजेडी संग : रविशंकर प्रसाद
Next articleनितीश पर भड़के गिरिराज सिंह, बोले- जनता उन्हें सबक सिखाएगी, वे जिंदगी में कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे