अभी—अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि असम के पूर्व सीएम तरूण गोगई अब हमारे बीच नहीं रहे, वे कई दिनों से बीमार थे, गुवाहाटी के जीएमसीएच में उन्होंने अंतिम सांस ली.

काम नहीं कर रहे गोगोई के अंग
गोगोई के बेटे के साथ जीएमसीएच में मौजूद असम के स्वास्थ्य मंत्री ​हेमंत विस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा, ‘पूर्व मुख्यमंत्री की स्थिति बहुत नाजुक एवं ​चिंताजनक है. वह पूरी तरह जीवन रक्षक उपकरण पर हैं हालांकि, डॉक्टर प्रयास कर रहे हैं. अब उनकी स्थिति में सुधार के लिये ईश्वर का आशीर्वाद और लोगों की प्रार्थना आवश्यक है.’

सरमा ने कहा कि गोगोई के अंगों ने काम करना बंद कर दिया है, दिमाग को कुछ संकेत मिल रहे हैं, आंखें चल रही हैं और पेसमेकर लगाये जाने के बाद उनका दिल काम कर रहा है और इसके अलावा कोई अंग काम नहीं कर रहा है.

तीन बार असम के मुख्यमंत्री रह चुके हैं गोगोई
मंत्री ने कहा कि गोगोई का रविवार को छह घंटे तक डाय​लिसिस हुआ था और यह दोबारा विषाक्त चीजों से भर गया है. ऐसी हालत नहीं है कि डायलिसिस दोबारा किया जाए.

असम के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके 84 साल के गोगोई को दो नवंबर को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. शनिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार को वेंटिलेटर पर रखा गया था. गोगोई 25 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे और इसके अगले दिन उन्हें जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. इसके बाद 25 अक्टूबर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी.

Previous articleबिहार सरकार को देनी होगी19 लाख नौकरी, नीतीश को तेजश्वी की चेतावनी
Next articleभारतीय राजनीति में एक युग का हुआ अंत, लगातार तीन बार असम के सीएम रहे तरूण गोगई