TATA IPL 2022 SHEDULE:  टाटा आईपीएल 2022 (TATA IPL 2022) का शेड्यूल आज जारी हो गया हैं। 26 मार्च से टाटा आईपीएल की शुरुआत होगी। जिसमे पहला मुकाबला सीएसके (चेन्नई सुपरकिंग्स) और केकेआर (कोलकाता नाइटराइडर्स) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दरअसल दोनों टीमें पिछले सीजन के फाइनल में आमने-सामने थीं। इस कारण वे पहले मैच में एक दूसरे से भिड़ेंगी। टाटा आईपीएल के इस सीजन मे 10 टीमें खेलने के लिए उतर रही हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस को आईपीएल मे पहली बार मौका मिला हैं । लीग राउंड के 70 मुकाबले होंगे तथा लीग राउंड का अंतिम मैच 22 मई को खेला जाएगा। इसके अलावा प्लेऑफ के भी 4 मैच होने हैं. इस तरह से 65 दिन में कुल 74 मैच इस सीजन देखने को मिलेगा ।

वहीं 27 मार्च रविवार को 2 मुकाबले होंगे। पहले मैच में दोपहर 3.30 बजे मुंबई इंडियंस (MI) की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स (DC) से ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगी। और शाम को डीआई पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच भिड़ंत होगा।

TATA IPL 2022 SHEDULE LIST

 

Previous articleअजब गज़ब लव: प्रेम विवाह के छः साल बाद ससुराल के युवक से दूसरी बार लव मैरिज की 2 बच्चे की माँ
Next articleदुखद: बीएसएफ़ हेडक्वार्टर मे साथी जवान द्वारा फायरिंग में बिहार के बीएसएफ जवान की मौत