उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में राज्य में हुए निवेश की जानकारी देते हुए बताया कि नवादा में 670 मेगावाट की दो इकाइयों वाला न्यूक्लियर पावर प्लांट लगेगा। इससे राज्य में 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा। बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार(बियाडा) के प्रबंध निदेशक आरएस श्रीवास्तव ने कहा कि न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन आफ इंडिया यह प्लांट लगाएगी। इसके लिए नवादा में एक हजार एकड़ जमीन चिह्न्ति की गई। यह व्यवस्था भी केंद्र सरकार ने कर दी है कि इसकी बिजली सीधे सेंट्रल सेक्टर को जाएगी, राज्य सरकार को खरीदने की बाध्यता नहीं रहेगी। मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में 749 प्रस्तावों के माध्यम से 9,500 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। प्रबंध निदेशक ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेमोरियल मेडिकल कालेज अस्पताल में टाटा मेमोरियल अस्पताल की एक शाखा खुलेगी। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को इसके लिए आवंटित 15 एकड़ जमीन चिह्न्ति कर दी है। इससे 190 करोड़ रुपये का निवेश होगा। वहीं आइटीसी 550 करोड़ की लागत से मुजफ्फरपुर में खाद्य प्रसंस्करण की इकाई लगाएगा। इसके लिए जमीन चिह्न्ति कर ली गई है। यूएई की सहार ग्रुप गया में एक हजार करोड़ की लागत से खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित इकाई लगाएगा।

Input : Dainik Jagran

 

APPLY THESE STEPS AND GET ALL UPDATES ON FACEBOOK

 

Previous articleवैशाली में आरटीआई कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या, अफसरों-नेताओं के निशाने पर थे
Next articleऑटो चालक की कमर से पिस्टल व गोली बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here