बीआरए बिहार विवि ने टीडीसी पार्ट टू का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। परीक्षा 29 जून से होगी। परीक्षा के लिए सभी विषयों को 6 ग्रुपों में बांटा गया है। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली 9-12 बजे और दूसरी पाली 1:30-4:30 बजे तक होगी। यह जानकारी बीआरए परीक्षा नियंत्रक डॉ ओपी रमण ने दी। ए- मैथिली, एलएसडब्ल्यू, जूलॉजी और कॉमर्स, बी- केमेस्ट्री, नेपाली, पर्शियन, पीके एंड जे, भौतिकी, राजनीति विज्ञान, , सी- अर्थशास्त्र, बॉटनी, मैथेमैटिक्स, उर्दू, बंगाली और होम साइंस, डी- इतिहास, इलेक्ट्रॉनिक्स, ई- एआईएच एंड सी, मनोविज्ञान, संस्कृत, संगीत, भोजपुरी, भूगोल और हिंदी, एफ- दर्शनशास्त्र, समाजशास्त्र और अंग्रेजी।
Input : Dainik Bhaskar