कुढ़नी : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बुधवार को हुए कुढ़नी में चुनावी रैली के दौरान शिक्षक अभ्यर्थी प्रदर्शन करते हुए नजर आए। बीटेट और सीटेट कई अभ्यर्थी हाथों में तख्तियां लेकर तेजस्वी यादव की सभा में पहुंचे और सातवें चरण की शिक्षक बहाली जल्द निकालने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने सभा में नारेबाजी भी की। इसके बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंच से उन्हें जल्द ही शिक्षक भर्ती निकालने का आश्वासन दिया।
तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार के लिए बुधवार को तुर्की पहुंचे थे। उन्होंने यहां महागठबंधन उम्मीदवार मनोज कुशवाहा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और वोट देने की अपील की। इसी दौरान तेजस्वी की रैली में सीटेट और बीटेट पास शिक्षक अभ्यर्थी भी पहुंच गए। उन्होंने शिक्षक बहाली जल्द निकालने की मांग को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी भी किया।
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा की, वे भाजपा वाले नहीं हैं। वे शिक्षक अभ्यर्थी हैं और अपने हक की मांग करने आए हैं। सरकार से अपील हैं की जल्द ही सातवें चरण की बहाली निकाली जाए, ताकि अभ्यर्थियों को नौकरी मिल सके।
ज्ञात हो की बिहार के शिक्षक अभ्यर्थी लंबे समय से सातवें चरण की शिक्षक बहाली निकालने की मांग कर रहे हैं। राजधानी पटना में कई बार उनकी पुलिस और प्रशासन से झड़प भी हुई। बिहार सरकार की ओर से कई बार अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। लेकिनअभी तक भर्ती का नोटिफिकेशन भी नहीं निकल पाया हैं।
source : Hindustan