Desk: पटना वीमेंस कॉलेज की ओर से कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर सेल्फ फाइनेंसिंग कोर्स के लिए टीचर्स की वेकेंसी निकाली गयी है. इसमें बीएड और कॉमर्स कोर्स शामिल हैं. इच्छुक कैंडिडेट कॉलेज की वेबसाइट से ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं, जिसकी आखिरी तारीख 25 दिसंबर हैं. फॉर्म भरने की फीस 2000 रुपये है.

इन विषयों के लिए निकाली गयी है वेकेंसी- हिंदी/अंग्रेजी (बीएड)-1, इकोनॉमिक्स (बीएड)-1, मैथ (बीएड)-1 और कॉमर्स-3.

परफॉर्मेंस के आधार पर होगा कैंडिडेट्स का चयन

कैंडिडेट्स का चयन सेलेक्शन कमेटी की ओर से उनके परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा. शॉर्टलिस्ट किये गये कैंडिडेट्स और इंटरव्यू की तारीख वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे. चुने गये कैंडिडेंट्स को कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर 11 महीने के लिए रखा जायेगा, जिसका वेतन 40 हजार रुपये महीना होगा. ऑनलाइन फॉर्म भरने के साथ उन्हें फीस ऑनलाइन या ड्राफ्ट के जरिये जमा करनी होगी.

ऑनलाइन अप्लाइ करने के बाद की प्रक्रिया

ऑनलाइन अप्लाइ करने के बाद कैंडिडेट्स को ऑनलाइन एप्लिकेशन और उनसे जुड़े सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी के प्रिंट आउट के साथ हार्ड कॉपी कॉलेज के ऑफिस में खुद/रजिस्टर्ड पोस्ट/ कुरियर के जरिये 31 दिसंबर तक 4:30 बजे तक करनी होगी. इच्छुक कैंडिडेट इस वेकेंसी से जुड़ी जानकारी कॉलेज की वेबसाइट www.patnawomenscollege.in से ले सकते हैं.

Previous articleनीतीश के सुशासन का सच 18 साल बाद भी नहीं हुआ निर्माण, कुछ ऐसी है बिहार के इस गांव की कहानी
Next articleबिहार के कृषि मंत्री बोले- दिल्ली में प्रदर्शन करने वाले किसान नहीं, दलाल हैं