पुलिस बल उपलब्ध होने के बाद नगर आयुक्त संजय दूबे ने इसके उपयोग के लिए विभागीय टीम का गठन कर दिया है। नगर निगम शीघ्र ही इनका उपयोग अतिक्रमण हटाने, राजस्व वसूली, विज्ञापन व जमीन विवाद के मामले के निपटारे में करेगा।
अतिक्रमण हटाने के लिए बहलखाना प्रभारी नूर आलम, टैक्स दारोगा सुशील कुमार, उमेश कुमार, आवास सहायक रामलखन सिंह एवं सफाई प्रभारी कमल किशोर को जवाबदेही सौंपी गई है। यह टीम नगर निगम के लिए प्रतिनियुक्त पुलिस बल को लेकर शहर से अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करेगी। वहीं, राजस्व वसूली के लिए गठित टीम में तीनों टैक्स दारोगा सुशील कुमार, उमेश कुमार एवं रामनरेश यादव को शामिल किया गया है। अवैध विज्ञापन के खिलाफ कार्रवाई के लिए टैक्स दारोगा उमेश कुमार, आवास सहायक रामलखन सिंह एवं सफाई प्रभारी कमल किशोर की टीम बनी है। वहीं, जमीन विवाद के मामले के निपटारे के लिए बनी टीम में अभियंता क्यामुद्दीन अंसारी, पेशाकार आलोक वर्मा एवं अमीन चंदेश्वर ठाकुर को शामिल किया गया है।
Input : Live Hindustan