वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई के अंत मे शुरू होने वाले पांच T20 मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया हैं। रोहित शर्मा इस T20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान होंगे।

कोहली हुये टीम से बाहर

विराट कोहली को वेस्टइंडीज दौरे पर बाहर कर दिया गया हैं। वे ना तो वनडे का हिस्सा होंगे और ना हीं टी-20 सीरीज का। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जल्दी हीं एशिया कप होने वाले हैं इस कारण विराट कोहली को अराम दिया गया हैं।

29 जुलाई से शुरू होगा T20 सीरीज

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया कुल 8 मैच खेलगी जिसमे 5 टी-20 और 3 वनडे मैच होगा। वनडे मैच का सीरीज 22 जुलाई से शुरू होगा जबकि टी-20 मैचो का सीरीज 29 जुलाई से शुरू होगा।

देखें शेड्यूल –

  • पहला वनडे   : 22 जुलाई
  • दूसरा वनडे   : 24 जुलाई
  • तीसरा वनडे  : 27 जुलाई
  • पहला टी-20 : 29 जुलाई
  • दूसरा टी-20 : 01 अगस्त
  • तीसरा टी-20 : 02 अगस्त
  • चौथा टी-20  : 06 अगस्त
  • पांचवा टी-20 : 07 अगस्त

केएल राहुल, कुलदीप यादव और आर अश्विन की हुई टीम मे वापसी

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले T-20 सीरीज के लिए केएल राहुल, कुलदीप यादव और आर अश्विन की टीम मे वापसी हुई हैं। हालांकि, केएल राहुल और कुलदीप यादव को फिटनेस टेस्ट करने बाद हीं खेलने का मौका मिलेगा।

India’s squad for T20I series against West Indies –

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल*, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, और अर्शदीप सिंह।

दो मैच यूएसए मे खेले जाएंगे

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की इस T-20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज 29 जुलाई से होगा और 7 अगस्त को लास्ट मैच खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला तीन मुकाबला कैरेबियाई सरजमीं पर होगा जबकि अंतिम का दो मैच यूएसए मे फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले जाएंगे।

credit : CricHindi

Previous articleबोचहां सीट से 9 बार विधायक व 5 बार बिहार सरकार मे मंत्री रहे रमई राम का निधन
Next articleप्रेमिका ने बेवफा प्रेमी के गाँव पहुँचकर शादी की जिद्द पर अड़ी; पुलिस के डर से प्रेमी ने टॉर्च की रोशनी मे हीं भरा मांग