मजदूर दिवस के दिन लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने किसानों व मजदूरों से जुड़ने के लिए अपनी पूर्व घोषित ‘जनशक्ति यात्रा’ रविवार को शुरू कर दी हैं। इस यात्रा को जनशक्ति परिषद के बैनर तले शुरु किया गया हैं । तेज प्रताप यादव ने पटना जिला स्थित कराई गांव में जनशक्ति परिषद की जनसभा के साथ अपनी जनशक्ति यात्रा का आरंभ किया। इस दौरान उन्‍होंने गाँव के किसानों को सम्‍मानित भी किया।

दलित के घर पर खाना खाया

तेज प्रताप ने बिहटा स्थित मखदुमपुर दलित बस्ती पहुंचकर गरीबों के बीच कपड़े बांटे व उनका हाल-चाल जाना तथा इस दौरान सुरेश मांझी के झोपड़ी ने पहुँचकर उनके घर रोटी-भुजिया खाई हालांकि तेज प्रताप की इस यात्रा को आरजेडी का समर्थन मिलता नहीं दिख रहा हैं।

केंद्र सरकार पर साधा निशाना

तेज प्रताप यादव ने दलित बस्ती मे जाकर केंद्र सरकार की मजदूर से जुड़ी योजनाओं और दलितों से जुड़ी योजनाओं की चर्चा की। साथ हीं उन्होंने कहा, ‘देखिए दलितों के घर में अभी भी गैस चूल्हा नहीं पहुंचा हैं। अभी भी बहुत गरीबी हैं।’ इसके बाद तेज प्रताप यादव कराई गांव में आयोजित सभा को संबोधित करने पहुंचें। और वहीं मजदूरों को सम्मानित भी किया ।

सरकार दलितों व पिछड़ों का इतिहास मिटाना चाहती हैं : तेजप्रताप यादव

तेज प्रताप यादव ने सभा को संबोधित करते हुये कहा की, ‘किसान व मजदूर, सरकार की नीतियों की वजह से फांसी पर लटकने को मजबूर हो रहे हैं। सरकार लगातार अत्याचार कर रही हैं। भाजपा सरकार से कहा था बिहार के 19 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा लेकिन उन्होने ठगने का काम किया हैं। हमारी पार्टी ने कहा था कि तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी तो 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। सरकार गरीबों दलितों व पिछड़ों के इतिहास को मिटा देना चाहती हैं किन्तु हम इस इतिहास को मिटने नहीं देंगे। शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था सरकार ने पूरी तरह से खत्म कर दिया हैं ।’

400 रुपये वृद्धापेन्सन पर उठाए सवाल

तेज प्रताप यादव ने सभा मे पूछा कि यहां जो लोग भी उपस्थित हैं उनमें कितने लोगों को वृद्धावस्था पेंशन मिलता हैं? तो एक महिला ने बताया कि महीना में 400 रुपये मिलता हैं। तो इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा की, ‘एक वृद्ध व्यक्ति का इतनी महंगाई मे 400 रुपये महीने में क्या होगा? सरकार को बदलना होगा। सरकार झूठे मुकदमे कर फंसाने का अभियान चला रही हैं। जनता का कोई भी काम बिना पैसा लिए नहीं हो रहा हैं। सरकार ने घोटाले का अंबार लगा दिया हैं। हमारे नेता लालू प्रसाद यदाव ने गरीबों दलितों पिछड़ों के मुंह में बोलने के लिए आवाज दी। यह आवाज अब कभी नहीं थमेगी।’

Previous articleगुजरात मे कोरोना के नए वेरियंट XE से संक्रमित मरीज मिला, चीन मे इसी वेरिएंट के से आई थी कोरोना की नई लहर
Next articleछत्तीसगढ़ के कोरिया डीएम ऑफिस का चेक क्लोन कर ‘बंटी-बबली’ ने उड़ाये 1.29 करोड़, हुए गिरफ्तार