सारण जिले मे हुई जहरीली शराब से मौतों के मामले पर बिहार मे सियासत गर्म हैं। जहरीली शराब मामले पर बीते दो दिनों से बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। भाजपा बिहार सरकार पर आक्रामक हो रही हैं तो वहीं राज्य सरकार भी पलटवार करने में पीछे नहीं हैं।
सबसे ज्यादा मौतें बीजेपी शासित राज्यों में : तेजस्वी यादव
सारण मे हुये शराबकांड मामले मे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर पलटवार करते हुये कहा की, ‘सबसे अधिक जहरीली शराब से मौत बीजेपी शासित राज्यों में हुई हैं। पिछले 4 सालों में बिहार से ज्यादा मौतें गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक और हरियाणा में हुई हैं। संसद में केंद्रीय मंत्री ने ही यह जानकारी दी थी। तब, उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस्तीफा क्यों नहीं मांगा गया।’
विपक्ष का रवैया ठीक नहीं हैं : तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने आगे कहा की, ‘विपक्ष का रवैया ठीक नहीं हैं। सरकार सदन में हर सवाल का जवाब देने को तैयार रहती हैं। हमलोग सदन में बैठे रहते हैं। विपक्षी सदस्य सदन में बेवजह हंगामा करते हैं। साथ हीं उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के मंत्री के भाई के यहां शराब मिली थी, लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई।’
यह भी पढ़ें : सारण : जहरीली शराब कांड की जांच के लिए एसआईटी का हुआ गठन; अबतक 45 लोगो की हुई मौत
45 लोगों की हो चुकी हैं मौत
बता दें की जहरीली शराब से सारण मे अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी हैं। और कई लोगों की हालत गंभीर बना हुआ हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा हैं। जहरीली शराब से मौत के मामले की गूंज बिहार विधानसभा मे गूंजी। बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी, जाप नेता पप्पू यादव समेत कई बड़े नेताओं ने सारण जिले के मशरक और बहरौली पहुंच कर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी।