बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, भोजपुर की समीक्षात्मक बैठक मे भ्रष्ट और सरकारी आदेशों की अवहेलना करने वाले अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा की, “हमने ज़िलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत सभी संबंधित अधिकारियों से कहा हैं की आम आदमी को एक ही समस्या के लिए सरकारी कार्यालयों में बारंबार चक्कर ना लगाना पड़े। शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करे। लापरवाही करने वाले कर्मियों पर विभागीय कारवाई करे।”

अंचल कार्यालयों और थानों में घूसखोरी नहीं चलेगी

तेजस्वी यादव ने आगे कहा की, “मा० मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में हमारी सरकार की करप्शन पर ज़ीरो टॉलरन्स नीति हैं। अंचल कार्यालयों और थानों में घूसख़ोरी नहीं चलेगी। आदेश नहीं मानने वाले अधिकारियों पर कारवाई होगी। अधिकारी जनप्रतिनिधियों और जनता की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ ससमय निस्तारण करे।”

Previous articleबिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी ने राज्य का प्रभारी बदला, विनोद तावड़े बने प्रदेश प्रभारी
Next articleमुजफ्फरपुर : बाइक चोरी करने आए युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर किया अधमरा