बिहार विधान मंडल परिसर में गुरुवार को अनोखा और बड़ा हीं खुशनुमा नजारा देखने को मिला। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और बीजेपी के सांसदों-विधायकों के बीच जो कुछ भी देखने को मिला, उससे कल का आयोजन सफल होता प्रतीत हुआ। दरअसल, गुरुवार को बिहार विधान मंडल में विधायको व विधान पार्षदों के लिए प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला भी आए हुये थे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और बीजेपी नेताओं के बीच की बहुत शानदार और खुशनुमा तस्वीर सामने आई। दरअसल कार्यक्रम पूरा होने के बाद जब तेजस्वी यादव बाहर निकले तो कई सारे विधायकों ने उन्हें घेर लिया। जिसमे भाजपा के भी विधायक भी शामिल थे। इस दौरान तेजस्वी यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद के पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया।
भाजपा विधायक संजय सरावगी ने शादी के भोज की याद दिलाई
बीजेपी के विधायक संजय सरावगी ने बिहार विधानमंडल परिसर में तेजस्वी को रोक कर उन्हें उनकी शादी के लिए बधाई दी और शादी भोज वाली बात याद दिलाई। आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दिसंबर 2021 के दूसरे सप्ताह में दिल्ली में एलेक्सिल रेचल गोडिन्हो उर्फ राजश्री यादव के साथ शादी की थी। शादी के बाद तेजस्वी यादव अपनी दुल्हन रेचल के साथ पटना आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वे बिहार के लोगों को भी शादी के लिए भोज देंगे। जानकारी के अनुसार 14 जनवरी यानी खरमास गुजरने के बाद भोज का आयोजन होना था, लेकिन तब तक कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के कारण बिहार मे पाबंदियां लागू हो गईं थी ।
तेजस्वी यादव को जब बीजेपी विधायकों ने बिहार विधानसभा परिसर में घेरा तो वे बहुत हीं खुशमिजाज नजर आए और उन्होंने हंसते हुए कहा कि शादी का भोज जरूर देंगे।